कभी ऐसी भद्दी दिखती थी ये टेनिस स्टार… कमिटमेंट से बनी फिर से सेक्सी
न्यूयॉर्क. साल के फाइनल ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के आयोजकों ने अपनी चैंपियन खिलाड़ी मोनिका सेलेस को सम्मानित करने का फैसला किया है। 26 तारीख से यहां शुरू हो रहे टूर्नामेंट में 9 ग्रैंड स्लेम विनर मोनिका को सम्मानित किया जाएगा।
दो बार यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली सेलेस को 2009 में इंटरनेशनल हॉल ऑफ फेम में शुमार किया गया था।
मोनिका मैच के दौरान चिल्लाने और दोनों हाथों से गेंद को स्विंग करवाने के लिए मशहूर थीं। सेलेस अपने करियर में 175 से ज्यादा हफ्तों तक वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज रहीं। मोनिका ने 20वां बर्थडे केक काटने से पहले 1991 और 1992 में लगातार दो यूएस ओपन खिताब जीते थे।
कहते हैं अकसर टैलेंटेड लोगों को बुरी नजर लग जाती है। मोनिका सेलेस के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक घटना ने उनके चमचमाते करियर को डुबो दिया।