शेन वार्न की बराबरी कर गए लियोन, दोहराया २० साल पुराना कारनामा
चेस्टर ली स्ट्रीट. ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (४/४२) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को चौथे एशेज क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बड़ा स्कोर बनाने से रोका। शुक्रवार का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में नौ विकेट पर २३८ रन बना लिए थे।
जेम्स एंडरसन १६ और टिम ब्रेसनन १२ रन पर खेल रहे थे। लियोन ने जोनाथन ट्रॉट, केविन पीटरसन, इयान बेल और जॉनी बेयरस्टो को अपना शिकार बनाया। लियोन के अलावा हैरिस ने दो तथा जैक्सन बर्ड, पीटर सिडल व वाटसन ने एक-एक विकेट लिया। पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड २-० से आगे है। पहले दो टेस्ट इंग्लैंड के नाम रहे, जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा।
२५ साल के स्टार स्पिनर नाथन ने इस स्पेल के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस धांसू परफॉर्मेंस से उन्होंने दिग्गज शेन वार्न की बराबरी भी कर डाली।