मच्छरों और लाइट से परेशान रहीं जॉन की 'बीवी'

मच्छरों और लाइट से परेशान रहीं जॉन की ‘बीवी’

नई दिल्ली। निर्देशक सुजीत सरकार की आगामी फिल्म ‘मद्रास कैफे’ से अपना फिल्मी करियर शुरू करने जा रहीं अभिनेत्री राशि खन्ना को फिल्मांकन में मच्छरों और बिजली की कटौती जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक राशि ने बताया कि फिल्म के लिए केरल में रहना तब तक अनोखा था जब तक कि मच्छरों ने परेशान नहीं किया।

राशि ने बताया कि वहां मेरे लिए श्रीलंकाई जंगल नहीं थे। मैंने केरल में फिल्मांकन किया जहां मैंने खाने और शिरोधारा स्पा मसाज का लुत्फ उठाया। केवल मच्छर ही थे जिन्होंने मुझे परेशान किया। हम सभी मच्छर निरोधक चीजें प्रयोग कर रहे थे। केरल में अनियमित बिजली की कटौती फिल्मांकन की दूसरी समस्या थी।

22 साल की राशि ने बताया कि वहां बिजली की समस्या थी। एक बार मैं सुबह चार बजे के आसपास उठी और देखा की सुजीत स्कूटर से किसी इलेक्ट्रीशियन को लेने जा रहे हैं। वह बहुत मजेदार था। राशि फिल्म में सेना के अफसर बने जॉन अब्राहम की पत्नी रूबी का किरदार निभा रहीं हैं। अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा कि किसी सेना अधिकारी की पत्नी की तरह रूबी भी डरती रहती है और अकेली है।

मॉडल से अभिनेत्री बनीं राशि पहले किरदार निभाने के लिए निश्चिंत नहीं थीं। उन्होंने बताया कि मैं खुश थी कि मैं जॉन के साथ काम कर रही हूं, लेकिन मैं परेशान भी थी। मैं किरदार के बारे में निश्चिंत नहीं थी, लेकिन सुजीत ने मुझ पर भरोसा किया। राशि ने कहा कि मैं पहले दिन बहुत परेशान और उत्सुक थी। जॉन और सुजीत ने मुझे कभी यह एहसास नहीं होने दिया कि मैं नई हूं। ‘मद्रास कैफे’ 23 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है।