हमारे बारे मे
By admin On 18 Dec, 2012 At 09:12 AM | Categorized As | With 0 Comments

दैनिक सांध्यप्रकाश राजधानी भोपाल का लोकप्रिय सांध्यकालीन हिन्दी अखबार है जो शहर के प्रतिष्ठित व्यापारिक घराने पटेल परिवार द्वारा संचालित किया जा रहा है। जबलपुर में जन्मे सांध्यप्रकाश के संस्थापक स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र पटेल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं अत्यंत प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार थे। उन्होंने 1971 से सक्रिय पत्रकारिता आरंभ की। अखबार प्रकाशन में दैनिक सांध्यप्रकाश उनका पहला सफल प्रयास था। तब से समूह ने मुद्रण एवं पैकेजिंग के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में भी व्यापार के नित नई ऊंचाईयों को  छुआ है। 1995 में दैनिक सांध्यप्रकाश ने तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति श्री शंकरदयाल शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थित में अपनी  रजत जयंती मनाई थी।

आज दैनिक सांध्यप्रकाश प्रदेश के लगभग 30 जिलों में लगभग 70000 पाठकों का अति लोकप्रिय दैनिक सांध्यकालीन अखबार है जो समाज के प्रत्येक वर्ग समूह तथा राजनीतिज्ञों व्यापारियों, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियो, समाजसेवियों, वरिष्ठजनों, विद्यार्थीयों एवं समाज के प्रत्येक आयु समूह के पाठकों द्वारा पसंद किया जाता है। दैनिक सांध्यप्रकाश अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन सफलतापूर्वक संपादित करता आ रहा है।

Leave a comment

You must be Logged in to post comment.

UA-38810844-1