गणेश चतुर्थी पर भद्रा का साया, सुबह 6.15 बजे से है शुभ मुहूर्त

ganeshaभोपाल। इस साल 5 सितंबर को आ रही गणेश चतुर्थी पर भद्रा का साया रहेगा। श्रद्धालु घरों, मंदिरों व मंडलों में सुबह 6.15 से 7.45 बजे तक अमृत के चौघडि़ए में गणेश प्रतिमा की स्थापना कर सकते हैं लेकिन जो लोग भद्रा काल को नहीं मानते हैं वे दोपहर में अभिजीत मुहूर्त सहित शाम को लाभ-अमृत के चौघडि़ए में भी प्रतिमा स्थापना कर सकेंगे।

पं लखन शास्त्री ने बताया चतुर्थी पर सुबह 7.58 बजे से भद्रा लगेगी जो रात 9.04 बजे तक रहेगी। भद्रा काल में शुभ कार्य एवं प्रतिमा स्थापना शास्त्रोक्त नहीं माना जाता है। इसलिए चतुर्थी पर भद्रा काल को छोडक़र गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए सुबह 6.15 से 7.45 बजे तक अमृत का चौघडिय़ा सबसे सर्वश्रेष्ठ रहेगा। हालांकि अन्य पंडितों का यह भी कहना है कि गणेशजी चूंकि प्रथम पूज्य देव माने गए है। इसलिए गणेश स्थापना में कोई मुहूर्त नहीं देखा जाता है या भद्रा काल मान्य नहीं रहता। ऐसे में लोग दोपहर में 12.15 से 1 बजे तक अभिजीत मुहूर्त, दोपहर 3 से शाम 4.30 बजे तक लाभ व शाम 4.30 से 6 बजे तक अमृत के चौघडि़ए में भी गणेश प्रतिमा स्थापना कर सकते हैं। इसमें कोई नुकसान नहीं है।

गणेश चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन करना शास्त्रों में निषेध बताया है। मान्यता है इस दिन चंद्रमा को देखने वालों पर चोरी का आरोप लगता है। इसलिए लोग चंद्रमा के दर्शन नहीं करते हैं। इस दिन चंद्र रात 9.11 बजे अस्त होंगे लेकिन सोमवार का दिन व चित्रा नक्षत्र के संयोग में बाजार से की खरीदी सभी के लिए शुभ रहेगी। इसे सौभाग्य चतुर्थी भी कहते हैं।

comment closed

UA-38810844-1