XXX के डायरेक्टर कारसो ने कहा- कैमरे के सामने दीपिका बहुत प्रभावशाली हैं
लॉस एंजिलिस: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने ‘एक्सएक्सएक्स: दि रिटर्न आफ शेंडर केज’ के कुछ दृश्यों का फिल्मांकन किया है। फिल्म के निर्देशक डी जे कारसो उनसे काफी प्रभावित हैं । दीपिका पादुकोण अभिनेता विन डीजल के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं, जिसकी चर्चा बहुत पहले से की जा रही है।
comment closed