PM मोदी ने विशाखापत्तनम में आईएफआर विलेज का किया दौरा
By dsp On 7 Feb, 2016 At 09:00 AM | Categorized As देश | With 0 Comments

 

 

 

विशाखापत्तनम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आंध्र यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में आईएफआर विलेज का दौरा किया।

विशाखापत्तनम के जिलाधिकारी एन युवराज ने बताया कि प्रधानमंत्री, आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन और राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आईएफआर विलेज का दौरा किया और स्टॉलों पर गए।

गिरिजन को-ऑपरेटिव कॉरपोरेशन, विशाखापत्तनम के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एएसपीएस रवि प्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री सहित सभी प्रतिनिधियों ने उनके स्टॉल का दौरा किया।

The Prime Minister, Shri Narendra Modi visiting the Maritime Exhibition at International Fleet Review 2016 venue, in Visakhapatnam on February 06, 2016.

The Prime Minister, Shri Narendra Modi visiting the Maritime Exhibition at International Fleet Review 2016 venue, in Visakhapatnam on February 06, 2016.

मोदी गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सिटी परेड के मुख्य अतिथि होंगे।

comment closed

UA-38810844-1