PM मोदी ने किया चंडीगढ़ में योग,

l_modi-yoga-1466484933

चंडीगढ़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ में आयोजित किए कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ट्रेनर की तरह पेश आए। हजारों लोगों को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मंच से नीचे उतरे और महज एक मिनट में 90 हजार स्केयर मीटर में बने पूरे पंडाल को माप दिए।

प्रधानमंत्री ने यहां योग के लिए पहुंचे विभिन्न वर्गों के योग साधकों से मुलाकात की। मोदी ने समारोह स्थल पर मौजूद दिव्यांगों, व्हील चेयर पर बैठकर योग कर रहे पूर्व सैनिकों के पास जाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

comment closed

UA-38810844-1