MP में फिर बाढ़: नदी पार करते समय बह गए दो युवक, अब तक 66 की मौत
By dsp On 28 Jul, 2016 At 01:20 PM | Categorized As मेरा मध्यप्रदेश | With 0 Comments

 

mp rain

प्रदेश में मानसून सक्रिय है। रायसेन में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश से नदी नाले एक बार फिर उफान पर आ गए हैं। बुधवार को वीरपुर गांव के पास उफनते नाले को पार करते समय दो युवक पानी में बह गए। दोनों ही तैरना जानते थे और एक-दूसरे का हाथ नहीं छोड़ा। तेज बहाव में एक युवक ने वृक्ष की डाली पकड़ ली। इस बीच गांव के लोगों ने उन दोनों तक रस्सी फेंक दी, जिसे पकड़कर दोनों युवक बाहर निकल आए। आगरमालवा जिला मुख्यालय स्थित ग्राम नरवल के पास आऊ नदी की पुलिया से बुधवार रात बहे 15 वर्षीय किशोर का शव गुरुवार तड़के बरामद कर लिया गया है।
उधर, राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने विधानसभा में कहा कि राज्य में भारी बारिश के चलते अब तक 66 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग गंभीर घायल हुए है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी।इसके मद्देनजर निचली बस्तियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
आज यहां भारी बारिश के आसार
मौसम केंद्र ने भोपाल, शजापुर, बैतूल, सागर, छतरपुर, रायसेन, होशंगाबाद और खंडवा में भारी बारिश की चेतावनी दी है। डायरेक्टर डॉ अनुपम काश्यपि ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन फलोदी व मप्र के गुना, सतना होती हुई दौलतगंज होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। प्रदेश के दक्षिणी हिस्से मे 2.1 से 3.1 किमी हाइट पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। ऐसा एके चक्रवात पूर्वी राजस्थान एवं आसपास के इलाकों और उत्तर पश्चिमी हिस्से में बना है।

comment closed

UA-38810844-1