डांस इंडिया डांस ग्रुप की ताल पर झूमा भोपाल
दैनिक सांध्यप्रकाश . भोपाल
भोपाल उत्सव मेले के सांस्कृतिक सभागार में डांस इंडिया डांस गु्रप द्वारा प्रस्तुति दी गई। विनर कमलेश पटेल जो कि शरीरिक रूप से अपने बचपन से ही दोनों पैरों से विकलांग होने के बाद भी उनकी मजबूत इच्छा शाक्ति और उन्हे अपनी अद्धुत नृत्य कला जो हाथों के द्वारा नृत्य कर दुनिया के सामने लेकर आये और उन्होने सोनी टीवी पर बूगी- बूगी, चक दे पुरस्कार स्टार वन पर पंजाबी चक दे जी टीवी पर, पर प्रस्तुति दी।
आपको डॉ.ए पी.जे. अब्दुल कलाम राष्ट्रपति अवार्ड 2009, गुजरात लोक कला राष्ट्रपति गौरव अवार्ड 2008 अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लब पुरूस्कार 2007 से सम्मानित किया गया। जिनका श्रोताओं ने भावविभोर होकर करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने इस प्रस्तुति का देर रात तक आनंद लिया तथा तालियां बजाकर बार-बार कलाकारों का उत्सावर्धन किया।
कार्यक्रम में मेला समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल महामंत्रीद्वय संतोष अग्रवाल, बसंत गुप्ता, मंत्रीगण अशोक गर्ग, सुनील जैनाविन, अनुपम अग्रवाल, प्रहलाददास अग्रवाल, कैलाश बाजपेयी, नारायण सिंह कुशवाह, यतीन्द्र शर्मा, कमल जैन श्वेता, इत्यादि सदस्यों ने डांस इंडिया डांस के विनर कमलेश पटेल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मेलेे के आमंत्रित सदस्य दिनेश अग्रवाल कैलाश नारायण अग्रवालज, ललित प्रसाद खण्डेलालवाल, तथा मसूद अहमद सिद्दकी आदि रहे। मेला के सांस्कृतिक सभागार में आज बाल कलाकारों द्वारा ज्वाला आरकेस्ट्रा देवास के बाल कलाकारों के द्वारा गीत संगीत का कार्यक्रम तथा 25 जनवरी 2013 को, सलाम जगजीत नाइट की प्रस्तुति की जायेगी।