मजदूर की राष्टï्र निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी
भोपाल। आनंद एकता मजदूर दल द्वारा मजदूरों का ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया, जहां वक्ताओं ने कहा कि मजदूर राष्टï्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस दौरान सैकड़ों मजदूरों का मुंह मीठा कराकर ईद की बधाई दी गई। मजदूर दल के प्रदेश अध्यक्ष शेख अनीस ने बताया कि हिन्दू-मुस्लिम, सिख, इसाई भाइयों ने एक-दूसरे से गले मिलकर राष्टï्रीय एकता का परिचय दिया और राष्टï्रीय एकता, अखण्डता भाईचारे का संकल्प लिया। इस दौरान गजराज सिंह यादव, प्रेम विश्वकर्मा, सुंदरलाल पेंटर, तुलसीराम, चंदन, रामकिशन, संतोष, शहजाद आदि उपस्थित थे।