अवैध उत्खनन कर खोद डाली पहाड़ी
गोविन्द चौरसिया . छिंदवाड़ा
कृषि उपज मण्डी द्वारा मण्डी से पांच किलोमीटर लम्बी 4.91 करोड़ रूपये की लागत से सड़क का निर्माण बिहार की मुंगेर कन्सट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है, कन्स्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा सड़क पर जो मिट्टी डाली जा रही है वह पहाड़ी खोदकर ली जा रही है।
बताया जाता है कि पहाड़ी से मिट्टी खोदने के लिए ठेकेदार ने प्रशासन से किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली जिसमें लाखों रूपये की रायल्टी की चोरी का मामला बनेगा। ठेकेदार द्वारा अवैध उत्खन्न किया गया है। बताया जाता है कि लम्बे समय से पहाड़ी को खोदा जा रहा है और प्रशासन को पता भी नहीं है यह आश्चर्य जनक है। ठेकेदार ने कई नेताओं की जेब भरी हैं, सहायक खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला ने बताया कि उन्हें अभी पता चला है कि अवैध उत्खन्न हो रहा है, जितनी पहाड़ी खोदी गई है उसका नाप जोख कर ठेकेदार के विरूद्ध अवैध उत्खन्न की कार्यवाही की जानी चाहिये।