नई दिल्ली। अब आप इन गर्मियों में मात्र 2000 रुपये में हवाई सफर का मजा ले सकेंगे क्योंकि एयरलाइंस ने इस सीजन में चौथी बार हवाई किराए घटाए हैं। लो बजट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने एक बार फिर सस्ते टिकट की महासेल लगा दी है। सुपर होली सेल ऑफर के तहत टिकट मात्र 1999 रुपये से शुरू हैं।
इन सस्ते टिकटों की बुकिंग आप आज से 16 मार्च तक करा सकते हैं। लेकिन ये ऑफर सिर्फ 14 अप्रैल से 30 जून के बीच की यात्रा के लिए लागू होगा। ऑफर के तहत दिल्ली से चंडीगढ़ तक का हवाई सफर आप मात्र 1999 रुपये में, हैदराबाद से कोच्चि 3000 रुपये, अमृतसर से मुंबई 4000 रुपये में तय कर पाएंगे। इसके अलावा इंडिगो ने भी टिकटों के दाम में भारी कटौती की है।
comment closed