11 साल बाद कश्मीर में फिर से तैनात हुई बीएसएफ
जम्मू। कश्मीर में शांति बहाल करने को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 11 साल बाद सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ की तैनाती की है। घाटी में बीएसएफ की 26 कंपनियों को राज्य के संवेदनशील इलाकों में कानून व्यवस्था बनाने के लिए लाया जा रहा है। इन बलों को गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल से लिया गया है। इसके अतिरिक्त अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से हटाए जाने के बाद बल की 30 अतिरिक्त कंपनियों को भी अगले कुछ दिन में राज्य में भेजे जाने की संभावना है।
कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से बिगड़े हालात को काबू करने के लिए बुधवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मूं-कश्मीर में आ रहे है। उनका यह कश्मीर दौरा दो दिनों का होगा।
दूसरी ओर, अलगाववादियों ने घाटी में अपने विरोध प्रदर्शन और बंद को 25 अगस्त तक बढ़ा दिया है। लिहाजा, इलाके के सभी स्कूल-कॉलेज, बाजार, सार्वजनिक परिवहन और दूसरे व्यापार बंद हैं। पुराने श्रीनगर और अनंतनाग में कर्फ्यू जारी है, जबकि कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, बारामूला, बांदीपुरा, कुपवाड़ा और बडगाम में भी पाबंदी लगाई गई है।
comment closed