हिलेरी ने हासिल की डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी
By dsp On 27 Jul, 2016 At 10:04 AM | Categorized As दुनिया | With 0 Comments

_hillary_clinton_624x351_getty

हिलेरी क्लिंटन अमरीका में किसी प्रमुख राजनीतिक दल की ओर से राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी हासिल करने वाली पहली महिला बन गई हैं.
फिलाडेल्फिया में चल रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में पार्टी प्रतिनिधियों ने हिलेरी क्लिंटन को राष्ट्रपति पद के लिए अपना आधिकारिक उम्मीदवार नामित कर दिया है.
हिलेरी क्लिंटन अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हैं.
नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी का मुक़ाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप से होगा.
राष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन बर्नी सैंडर्स के समर्थकों ने हिलेरी क्लिंटन की दावेदारी का विरोध किया था.लेकिन पार्टी अधिकारियों ने इस विरोध को शांत कराकर तनाव दूर कर दिया.
डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए बर्नी सैंडर्स पहले हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी थे. लेकिन बाद में वो भी उनके समर्थन में आ गए थे.

comment closed

UA-38810844-1