स्नैपडील ने आमिर को दिया झटका, रिन्यू नहीं करेगी करार
By dsp On 5 Feb, 2016 At 01:37 PM | Categorized As देश | With 0 Comments

aamir

असहिष्‍णुता के मसले पर खुल कर अपनी बात रखना आमिर खान को बहुत महंगा पड़ा। केंद्र सरकार उन्हें अतुल्य भारत के ब्रांड अंबेसडर की जिम्‍मेदारी से हटा चुकी है। ई कॉमर्स कपंनी स्नैपडील ने भी उनके साथ अपना करार रिन्यू करने से इनकार कर दिया है।

आमिर स्नैपडील के ब्रांड अंबेसडर हैं और कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है‌ कि उनका करार एक साल का था और उसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। करार इस महीने के अंत में खतम हो रहा है।

हालांकि इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, आमिर को हटाने के बाद कंपनी किसी सेलिब्रिटी के साथ करार नहीं करेगी। कंपनी विज्ञापन पर होने वाले खर्च को कम करने पर विचार कर रही है और प्रचार की नई रणनीति पर काम करेगी।

comment closed

UA-38810844-1