सुसाइड से पहले F‌‌B पर मैसेज: भाई, इन लड़कों को चैन से मत सोने देना, प्लीज
By dsp On 2 Sep, 2015 At 12:15 PM | Categorized As देश | With 0 Comments

12

फाइल फोटो: मृतक स्टूडेंट मोहम्मद फरहान

मोहाली. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट मोहम्मद फरहान ने कुछ दोस्तों से परेशान होकर सुसाइड किया था। वह फेसबुक पर गलत कमेंट्स करते थे। यह स्टूडेंट ही नहीं उसके भाई के फेसबुक पर भी अलग-अलग अकाउंट्स बनाकर गंदे-गंदे कमेंट्स करते थे। फरहान के भाई मोहम्मद दानिश ने बताया कि वह अपने भाई को पढ़ाने के लिए हजारों किलोमीटर दूर पंजाब लेकर आया था। इन युवकों ने पहले भी उसके बड़े भाई मोहम्मद फैदर की फेसबुक आईडी पर गलत कमेंट्स तथा गालियां पोस्ट कर दी थी। इसको लेकर उनमें काफी विवाद हुआ था, जिससे उसका भाई काफी परेशान था। दानिश ने बताया कि फरहान इन युवकों से इतना तंग था कि उसने मैसेज में लिखा था कि मेरी मौत के लिए जिम्मेदार इन युवकों को चैन से मत सोने देना। हम इंसाफ के लिए हर दरवाजे पर जाएंगे।
भाई को हुआ था महसूस कि कुछ गलत होगा:
मोहम्मद दानिश ने बताया कि जिस समय फरहान सुसाइड करने का मन बना रहा होगा और सुसाइड नोट लिख रहा था तो उस समय उसे बेचैनी हो रही थी कि कुछ गलत होने वाला है। नींद नहीं रही थी। उसी समय उसने अपने फेसबुक अकाउंट खोला तो भाई फरहान का सुसाइड मैसेज आया हुआ था। मैसेज को आए मात्र 4 मिनट ही हुए थे।
सुसाइड नोट पढ़कर उसके पैरों से जमीन खिसक गई
सुसाइड नोट पढ़कर उसके पैरों से जमीन खिसक गई। दानिश ने बताया कि उसने तुरंत भाई के कॉलेज के वार्डन को फोन किया, लेकिन पहली बार में फोन नहीं उठाया और दूसरी बार फोन उठाया तो कहा कि हम दूसरे वार्डन को फोन करके बताते हैं। उसने अपने भाई के दोस्त राहुल को भी फोन किया, लेकिन उसने भी फोन नही उठाया। इसके बाद बार-बार यही पूछा जाता रहा कि आप कौन बोल रहे हैं, कहां से बोल रहे है। आपका फरहान से क्या रिश्ता है। काॅलेज प्रबंधकों को फोन करने के बाद भी जल्दी कार्रवाई नहीं की गई। यदि कार्रवाई जल्दी की गई होती तो उसके भाई की जान बच सकती थी। मृतक के भाई दानिश ने बताया कि औरंगाबाद में भाई फरहान को सुपुर्द खाक कर दिया गया। इस मामले की जांच कर रहे घडुआं पुलिस थाना के एएसआई सिकंदर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा पुलिस ने मृतक फरहान के फोन तथा फेसबुक आईडी की जांच की रही है, ताकि सही तथ्य सामने सकें। पुलिस ने मृतक के दो मोबाइल, प्लास्टिक की रस्सी जिससे लटक कर फरहान ने जान दी अपने कब्जे में ले ली है।
युवती को लेकर फेसबुक पर कमेंट करते थे
बिहार के औरंगाबाद के फरहान सोमवार तड़के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडुआ में हॉस्टल मेस में पंखे से फंदा लगा लिया। मौत की वजह बने औरंगाबाद स्कूल के वो दोस्त जो इतनी दूर आने पर भी फरहान और उस युवती को लेकर फेसबुक पर कमेंट करते थे। इससे परेशान फरहान ने सोमवार सुबह जान दे दी। फरहान यहां से इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा कर रहा था। पुलिस ने उसके भाई दानिश के बयानों पर औरंगाबाद के अकरम, बाबू चार्ली, रिक्की, मुन्ना, डॉली, पम्मो के खिलाफ केस दर्ज किया हुआ है। इस मामले में मंगलवार तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। घरवालों ने मांग की है कि आरेापियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। यह मैसेज फरहान ने अपने भाई दानिश को किया था। इसमें उसने बताया था कि वह किन-किन युवकों की वजह से सुसाइड कर रहा है।

 

comment closed

UA-38810844-1