ग्वालियर। सुसाइड नोट लिखकर लापता हुआ बैंक का मैनेजर मंगलवार सुबह एसपी के पास अपने परिजनों को लेकर मिलने पहुंचा। उसने नौकरी से गायब होने से लेकर अपने खंडवा तक पहुंचने की पूरी कहानी बताई। उसका कहना था कि कुछ लोगों ने उसे इतना तनाव दिया कि वह जीने की उम्मीद ही छोड़ बैठा था। कैनरा बैंक में पदस्थ मैनेजर सचिन सोनी घर पर चार पेज का सुसाइड नोट लिखकर चला गया था। डायरी के चार पन्नों में अपनी कहानी लिखकर गायब हुआ कैनरा बैंक की सिटी सेंटर शाखा का मैनेजर 21 दिन बाद खंडवा होते हुए मंगलवार को ग्वालियर आ गया। ग्वालियर आते ही वह सीधे एसपी के पास पहुंचा औऱ बताया कि लोगों ने इतना डरा दिया दिया कि वह सुसाइड करने ही गंगा नदी पहुंच गया। फिर बाद में कुछ दिमाग ठंडा हुआ तो वह वापस अपने घर खंडवा पहुंच गया। अब वह ग्वालियर वापस आ गया है।
बिल्डर के डर से हुआ था गायब 21 दिन बाद लौटा
31 जुलाई की रात बैंक मैनेजर सचिन सोनी अनुपम नगर में अपने आवास से रहस्यमय हालात में लापता हो गया था। सचिन अपने कमरे पर रखी डायरी में चार पेज लिखकर गया था। उसकी तलाश के लिए सचिन के परिजन ने हेवियस कॉरपस भी लगाई थी। सचिन ने 4 अगस्त को भाई विपिन सोनी को फेसबुक पर मैसेज भी किया था कि वह ठीक है। 21 दिन बाद वापस लौटे सचिन के भाई विपिन सोनी ने बताया कि वह फिलहाल डरा हुआ है ।
एसपी से मिला बैंक मैनेजर
हालांकि मंगलवार को सचिन अपने पिता के साथ एसपी हरिनारायणचारी मिश्रा के पास पहुंच गया। एसपी ने उससे एकांत में बात की। सचिन ने एसपी को बताया वह लोगों के द्वारा आतंकित किए जाने के कारण डर गया था। इसी डर और आतंक के चलते वह सुसाइड करने की सोचने लगा और इलाहाबाद चला गया। अब वह मन बदलने के बाद वापस आ गया है।
डायरी में लिखा था, बिल्डर ने मुझे फंसा दिया
कैनरा बैंक का मैनेजर सचिन सोनी डायरी में नोट लिख कर गायब हो गया था। डायरी में उसने लिखा था, मैं बिना वजह बदनामी नहीं झेल पाऊंगा, गंगा मैया की शरण में जा रहा हूं, आप सब मुझे माफ कर देना, नोट में बिल्डर कृष्ण कुमार सिंह चौहान का जिक्र करते हुए सचिन ने लिखा था, कृष्ण कुमार ने शांति बिहार नाम की कॉलोनी डेवलप करने के नाम पर ओवर ड्राफ्ट के जरिए लोन लिया और, लेता चला गया। उसने अपने परिवार वालों और पार्टनरों के नाम से भी ओवर ड्रॉफ्ट लिमिट अप्रूव करा लीं। लिमिट बनवाते समय उसने कहा था कि बस कुछ ही दिन की बात है वह लिमिट बंद करा देगा। इसके बाद लगातार कृष्ण कुमार सिंह कुछ न कुछ बहाने बनाने लगा। कभी वह कहता कि जमीन पर विवाद चल रहा है वह निपटने वाला है। इसके बाद वह रकम वापस करने से इनकार करने लगा। उधर बैंक के सीनियर मैनेजमैंट ने सचिन पर रिकवरी के लिए दबाव बनाया। इसी दबाव के चलते और परेशानियों से घिरने के कारण सचिन सुसाइड करने की सोचने लगा। उसका कहना था कि उसे इस कदर प्रताडि़त किया कि वह जीना ही नहीं चाहता था। एसपी से उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
comment closed