सलमान की ‘सुल्तान’ ने तोड़ा आमिर की ‘धूम 3’ का रिकॉर्ड
By dsp On 27 Jul, 2016 At 10:21 AM | Categorized As सिनेमा/मनोरंजन/फैशन | With 0 Comments

 

sultan

ईद के अवसर पर 6 जुलाई को प्रदर्शित हुई ‘सुल्तान’ भारतीय बाजार में अब तक 280 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने पहलवान की भूमिका निभाई है।
सलमान की ‘सुल्तान’ अब आमिर की ‘धूम 3’ का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही हैं। आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ कमाई के लिहाज से बॉलीवुड की तीसरी बड़ी फिल्म है। ‘धूम 3’ ने 280 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ‘धूम 3’ से अधिक की कमाई करने वाली फिल्मों में सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ है।
‘बजरंगी भाईजान’ ने 320 करोड़ रुपए जबकि पीके ने 340 करोड़ रुपए की कमाई की है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में ‘सुल्तान’ बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई कर सकती है।

comment closed

UA-38810844-1