नयी दिल्ली। सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है। 7वें वेतन आयोग का लाभ अगस्त से मिलना शुरू हो सकता है। माना जा रहा है कि अगस्त में आने वाली सैलरी में बढ़ी हुई सैलरी आ जाएगी। जबकि 6 महीने का एरियर एक साथ अक्टूबर में दशहरा से पहले आ सकता है
माना जा रहा है कि जल्द ही समिति की दो और बैठकें होंगी और फिर इसे केबिनेट की मंजूरी को भेजा जाएगा। कहा जा रहा है कि कैबिनेट सचिन ने 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की सिफारिश की है। गौरतलब है कि 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनधारियों के जल्द अच्छे दिन आ सकते हैं। वेतन आयोग की सिफारिशों पर गौर करें तो इस बार कर्मचारियों का अधिकतम वेतनमान 2,70,000 और न्यूनतम 21,000 हो जाएगी। वहीं पेंशनभोगियों की पेंशन 3,500 से बढ़ाकर 10 हजार हो जाएगी
comment closed