सडक़ पर जुर्माना नहीं वसूलेगा यातायात विभाग, सीधे कोर्ट में होगा जमा
By dsp On 23 Aug, 2016 At 03:12 PM | Categorized As मेरा भोपाल, मेरा मध्यप्रदेश | With 0 Comments

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में अब पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान होने वाले भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की दिशा में एक नया कदम उठाया जा रहा है। दरअसल, ट्रेफिक पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सडक़ों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से सडक़ पर जुर्माना वसूला जा रहा है, लेकिन अब इस तरह से जुर्माना वसूलने पर रोक लगेगी और ई-चालान कार्रवाई की जाएगी, ताकि संबंधित व्यक्ति सीधे कोर्ट में जुर्माने की राशि जमा कर सके। इससे ट्राफिक पुलिस पर लगने वाले अवैध वसूली के आरोप से भी मुक्ति मिलेगी और कार्रवाई भी पूरी पारदर्शीता से होगी। यह व्यवस्था जल्द ही लागू की जा रही है। साथ ही ऐसे चौराहों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जहां दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही है उन पर पुलिस भी तैनात रहेगी और साईन बोर्ड भी लगाए जाएंगे।

पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक सडक़ों पर चैकिंग के दौरान ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए मौके पर ही जुर्माना वसूला जाता है, जिसके बाद वाहन चालकों द्वारा पुलिस पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए जाते हैं। साथ ही कई बार वाहन चालक ज्यादा जुर्माना वसूलने का आरोप लगाते हैं, परन्तु अब मौके पर वाहन चालकों से जुर्माना नहीं वसूला जाएगा, बल्कि ई-चालानी कार्रवाई के तहत उन्हें चालान बनाकर दिया जाएगा, जिसमें जुर्माने की राशि वाहन चालकों को कोर्ट में ही सीधे जमा कराना होगी, इससे कार्रवाई में जहां पूरी तरह पारदर्शीता आएगी वहीं पुलिस प्रशासन पर भी आरोप-प्रत्यारोप नहीं लग सकेंगे।

इसके अलावा केन्द्र सरकार द्वारा बड़ रही दुर्घटनाओं और इनमें हो रही मौतों के बाद दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को जो निर्देश जारी किए हैं, उसमें कहा गया है कि ऐसे चौराहों, सडक़ों को चिन्हित किया जाए, जहां दुर्घटनाएं हो रही है। वहां पुलिस द्वारा साईन बोर्ड लगाए जाएंगे तथा सडक़ों के चौड़ीकरण के साथ ही यातायात पुलिस को भी तैनात किया जाएगा। साथ ही लोकनिर्माण परिवहन, स्वास्थ्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम भी समय-समय पर इन सडक़ों का विशेषतौर पर ध्यान रखेंगी।

comment closed

UA-38810844-1