शूटरों ने हाथ देकर रुकवाई सरपंच की गाड़ी, सीने में उतारी दनादन चार गोलियां
By dsp On 29 Jul, 2016 At 10:56 AM | Categorized As मेरा मध्यप्रदेश | With 0 Comments

 

murena

मुरैना/ग्वालियर.मुरैना जिले में एक सरपंच की गाड़ी पहले हाथ देकर रुकवाई। गाड़ी स्लो होते ही सरपंच के सीने में चार गोलियां उतार दी। उनके साथी जान बचाने के लिए सीट के नीचे झुके लेकिन बदमाशों ने उन पर भी 2 फायर कर दिए।क्यों किया गया सरपंच का मर्डर…
-घात लगाकर खड़े चार शूटरों ने चांदपुर के सरपंच दिनेश पचौरी की बोलेरो जीप को हाथ देकर रुकवाया और वाहन के स्लो होते ही बंदूक से चार गोलियां उनके शरीर में उतार दीं।
-ज्यादा खून बहने से सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी में बोलेरो में सवार रामनरेश परमार घायल हुए हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
-वारदात गुरुवार की रात 8.15बजे दिमनी पैट्रोल पंप पर घटित हुई। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
उन्होंने बंदूक से गोलियां चलाना शुरू कर दी
-जानकारी के मुताबिक सरपंच दिनेश पचौरी गुरुवार की शाम दिमनी के नगर सेन बाबा मंदिर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बोलेरो एमपी-06-सीए-5042 में सवार होकर गांव जा रहे थे।
-बोलेरो दिमनी पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी कि वहां घात लगाए खड़े बाइक सवार चार बदमाशों ने हाथ का इशारा देकर उनकी बोलेरो को रुकवाया।
-जीप की गति जैसे ही धीमी हुई वैसे ही बाइक पर सवार बदमाश सरपंच के निकट आए और उन्होंने बंदूक से गोलियां चलाना शुरू कर दी।
-चार गोलियां लगने से सरपंच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
-वारदात के समय जीप में सवार स्कूल संचालक रामनरेश परमार जान बचाने के लिए सीट पर नीचे की ओर झुक गए। लेकिन बदमाशों ने उनके दोनों पुट्ठों में दो गोलियां उतार दीं।
-घटना की सूचना मिलते ही दिमनी पुलिस मौके पर पहुंची और सरपंच की बोलेरो में ही उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।
-जिला अस्पताल में ऑन ड्यूटी डाक्टर ने चेकअप करने के बाद सरपंच को मृत घोषित कर दिया।
गोलियों से गाड़ी में हुए छेद
-हमलावरों ने सरपंच की हत्या के लिए बंदूक से गोलियां चलाईं।
-चार गोली सरपंच को लगीं और दो गोलियों ने बोलेरो के गेट व एक अन्य स्थान पर छेद कर दिया। इससे जाहिर है कि हमलावर सरपंच की हत्या करने के इरादे से घटना स्थल पर घात लगाए खड़े थे।
-गुरुवार को दिमनी क्षेत्र के नगर सेन बाबा मंदिर पर एलईडी वितरण व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें शामिल होने के लिए सरपंच दिनेश पचौरी दोपहर में वहां गए थे और कार्यक्रम की समाप्ति के बाद चांदपुर वापस आ रहे थे।
-बोलेरो को घर की ओर जाता देख स्कूल संचालक रामनरेश परमार जीप में सवार हो लिए।

comment closed

UA-38810844-1