व्यापमं की सख्ती, अब नहीं बन पाएंगे मुन्ना भाई
By dsp On 23 Aug, 2016 At 03:20 PM | Categorized As मेरा भोपाल | With 0 Comments

भोपाल/इंदौर। व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा अब सभी परिक्षाओं के लिए सख्ती की जा रही है। भर्ती परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों पर जेमर लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत 4 सितम्बर को होगी। इस दिन सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा है और अन्य नियम भी सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने नकल और अन्य गड़बडिय़ों को रोकने के लिए भर्ती परीक्षाओं में सख्ती करने का निर्देश लिया है। हाल ही में हुई आरक्षक परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थी केन्द्र के अन्दर मोबाइल के साथ पकड़े गए थे।

बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि भर्ती परीक्षा के लिए अब सख्ती जरूरी है। इसलिए परीक्षा केन्द्रों पर जेमर लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत 4 सितम्बर को होने वाली एसआई परीक्षा से होगी। इसके लिए व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने कोटेशन भी मंगाए हैं। जेमर लगाने से पारदर्शिता आएगी, साथ ही परीक्षार्थियों के आधार कार्ड भी लिंक किए जा रहे हैं, जिससे परीक्षार्थी का पूरा डाटा बोर्ड के पास आ जाएगा।

व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा एसआई भर्ती परीक्षा 4 से 17 सितम्बर तक चलाई जाएगी। 8 दिनों तक होने वाही यह परीक्षा इन्दौर सहित प्रदेश के 10 शहरों में होगी, जिसके लिए 50 परीक्षा केन्द्र बनाए जा रहे हैं, और इन सभी परीक्षा केन्द्रों पर जेमर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।

comment closed

UA-38810844-1