वेस्टइंडीज की सरजमीं पर कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
By dsp On 22 Jul, 2016 At 11:49 AM | Categorized As खेल | With 0 Comments

virat-kohli1

कप्तान विराट कोहली के नाबाद 143 रन और शिखर धवन के 84 की शानदार पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में गुरुवार को शुरू हुए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए. टेस्ट करियर में यह कोहली का 12वां शतक है. वेस्टइंडीज की सरजमीं पर बतौर कप्तान अपनी पहली पारी में ही शतक जड़ने वाले कोहली भारत के पहले और दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं.

comment closed

UA-38810844-1