विराट की बढ़ सकती है मुसीबत क्योंकि अनुष्का को लगी ये बुरी आदत
By dsp On 29 Jul, 2016 At 10:17 AM | Categorized As सिनेमा/मनोरंजन/फैशन | With 0 Comments

 

virat_anushka

बॉलीवुड एक्टर्स असल ज़िन्दगी में ये हमारी तरह ही होते हैं। ये हमारी तरह फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर टाइमपास करना पसंद करते हैं, हमारी तरह ही डबस्मैश के वीडियो बना सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। अब जबकि हम सभी पोकेमोन गो गेम के दीवाने बन गए हैं तो भला बॉलीवुड सितारे कहाँ पीछे रहने वालों में से है।
इस लिस्ट अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है। अनुष्का को इस गेम की बुरी लत लग गई है वो सारे टाइम घूम घूम कर पोकेमोन ढूंडती रहती हैं। लेकिन गेम खेलने में कोई बुराई नहीं है लेकिन इस गेम को खेलने में खतरा ज़रूर है। आए दिन खबरें आ रही है की कैसे इस गेम की वजह से हादसे हो रहें हैं। किसी का कार से एक्सीडेंट हो जाता है तो कोई किसी से भिड जाता है। ऐसे में अनुष्का को सतर्क रहना चाहिए।
इस गेम के जुड़ी एक और बात सुनने में आई है लोग इसे खेलने में इतना लीन हो जाते हैं की अपने आस पास के लोगों में कोई दिलचस्पी नहीं लेते। और अगर ऐसा सच में है तो विराट के लिए ये बुरी खबर है।

comment closed

UA-38810844-1