‘लिव इन पार्टनर्स’ के OCI कार्ड एप्लीकेशन से दुविधा में सरकार
By dsp On 27 Feb, 2016 At 09:19 AM | Categorized As देश | With 0 Comments

104667-live-in-relation-overseas-indians-card-govt-of-india

 

 

नई दिल्ली प्रवासी भारतीय कार्ड के लिए भारतीय मूल के ‘लिव इन’ पार्टनरों के आवेदनों ने सरकार को दुविधा में डाल दिया है क्योंकि यह सुविधा केवल पति-पत्नी को दी जाती है। गृह मंत्रालय अब संबंधित नियमों पर गौर कर रहा है और विचार कर रहा है कि लिव इन पार्टनर के इन आवेदनों पर क्या किया जाए।

अदालत पहुंचे आवेदक

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें भारतीय मूल के कई लिव इन पार्टनरों के आवेदन मिले हैं। हमें फिलहाल नहीं पता कि क्या किया जाए क्योंकि नियम केवल पति पत्नी को ही ओसीआई कार्ड जारी करने की अनुमति देते हैं।’ एक या दो शुरुआती मामलों में आवेदक सुविधा से इनकार किये जाने पर अदालत पहुंच गये।

 

comment closed

UA-38810844-1