रि‍लायंस Jio में सबकुछ नहीं है फ्री, सि‍म लेने से पहले जान लें नि‍यम और शर्तें…
By dsp On 6 Sep, 2016 At 12:01 PM | Categorized As अर्थ जगत | With 0 Comments

 

jio_1473142252

दि‍ल्‍ली. रि‍लायंस जि‍यो की 4G सर्वि‍सेज 5 सि‍तंबर 2016 से लाइव हो गई हैं। रि‍लायंस ने दावा कि‍या है कि‍ वह दुनि‍या का सबसे सस्‍ता डाटा प्‍लान दे रही है।..कंपनी 50 रुपए में 1जीबी 4जी डाटा ऑफर कर रही है। कंपनी के पोस्टपेड का शुरुआती प्लान 149 रुपए और प्रीपेड का शुरुआती प्‍लान 19 रुपए है। वहीं, यदि जियो.की वेबसाइट पर दिए गए टर्म और कंडीशंस को पढ़े, जो यह साफ है कि जियो में सबकुछ फ्री नहीं है। जियो कस्‍टमर्स 31 दि‍संबर 2016 तक फ्री डाटा और वायस का यूज कर सकेंगे। इसके बाद टैरि‍फ लागू हो जाएंगे। …
जि‍यो को लेने से पहले ध्‍यान दें…..
– जियो के तीन प्‍लान ऐसे हैं जिन्हें नए कस्टमर्स शुरुआत में रिचार्ज नहीं करा सकते हैं।
– इनमें 19 रुपए, 129 रुपए और 299 रुपए के प्‍लान शामिल हैं। – इनकी..
– इनकी वैलिडिटी भी मात्र एक दिन और सात दिन ही हैं। …
रात में सिर्फ 3 घंटे के लिए अनलि‍मि‍टेड डाटा…
– सभी प्‍लान में बताया गया है कि रात में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा लेकि‍न ऐसा नहीं है।…
– यहां रात का मतलब सिर्फ तीन घंटे से है जो रात 2 से शुरू हो कर सुबह 5 तक ही रहेगा।..
वीडि‍यो कॉलिंग फ्री नहीं…
– बेशक, वॉयस कॉल फ्री है लेकि‍न वीडियो कॉलिंग फ्री नहीं है। यह फ्री होकर भी फ्री नहीं है।…
– वीडियो कॉलिंग का यूज आप दिए गए डाटा में कर सकेंगे। इसका मतलब यह है कि‍ आपका डाटा ही खर्च होगा। …

comment closed

UA-38810844-1