भोपाल। नए शहर की सीमा स्थित कलियासोत में कई महीनों से विचरण कर रहे दो बाघ के बाद दूसरा एक टाइगर अब पुराने शहर के नवीं बाग की बस्ती वाले इलाके में पहुंच गया। गुरुवार सुबह से यह टाइगर नवीं बाग के केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान परिसर में एक स्थान पर बैठे इस टाइगर को देखने पहुंची भीड़ के कारण पुलिस को कई बार जमीन पर लाठियां मारकर उन्हें खदेड़ना पड़ा। 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम दोपहर करीब 2 बजे बाघ को बेहोश करने में कामयाब हुई, जिसके बाद उसे पिंजरे में डालकर वन विहार रवाना किया गया। –
comment closed