राजधानी में हंगामे के बाद मिश्रा और 500 पंचायत प्रतिनिधि गिरफ्तार
By dsp On 28 Oct, 2015 At 12:30 PM | Categorized As मेरा भोपाल, मेरा मध्यप्रदेश | With 0 Comments

bpl

भोपाल। पंचायत प्रतिनिधियों के घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलनस्थल टीटीनगर दशहरा मैदान के मंच पर पुलिस ने कब्जा कर लिया है। नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता भी पहुंच गया है। आंदोलन में शामिल होने आए पंचायत प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी कर ली गई और कई अभी भी झुंडों में खड़े हैं। आंदोलन के संयोजक अभय मिश्रा को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है तो डीपी धाकड़ की भी गिरफ्तारी हो गई है।

पंचायत प्रतिनिधियों के अपने अधिकारों को बढ़ाने की मांगों को लेकर आज आयोजित घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के लिए बड़ी संख्या में लोगों के भोपाल आने की सिलसिला सुबह ही शुरू हो गया था। टीटीनगर दशहरा मैदान पर बनाए गए मंच के आसपास लोग पहुंचने लगे थे। ट्रेन, बस और निजी वाहनों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे।

रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा और रतलाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ के नेतृत्व में यह आंदोलन होना था लेकिन प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ देखकर पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम दल-बल के साथ आयोजनस्थल पर पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को गिरफ्तारी शुरू कर दी और आयोजन की अनुमति नहीं होने का हवाला दिया गया। पुलिस ने पंचायत प्रतिनिधियों के मंच पर कब्जा कर लिया। वहां मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों की गिरफ्तारियां शुरू कर दी गईं। धाकड़ को टीटीनगर पुलिस थाने ले जाया गया जहां काफी समय तक रखा तो अभय मिश्रा को सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

 

comment closed

UA-38810844-1