मोबाइल कंपनियों के लिए सिर दर्द बना व्हाट्सऐप
By dsp On 27 Jul, 2016 At 10:07 AM | Categorized As विज्ञान/प्रौद्योगिकी | With 0 Comments

 

_whatsapp_624x351_epa_nocredit

हर महीने व्हाट्सऐप को 100 करोड़ से भी ज़्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं.
दुनिया का ये सबसे पसंदीदा मेसेजिंग सर्विस है और टेलीकॉम कंपनियों के लिए ख़ासा सिर दर्द बन गया है.
सभी उम्र के लोगों के बीच ये काफी पसंद किया जाता है और इसीलिए दुनिया भर में इसकी धूम है.
53 भाषाओँ और 109 देशों में काम करने वाले व्हाट्सऐप पर आजकल हर दिन औसतन 42 सौ करोड़ मैसेज भेजे जाते हैं. यह संख्या तेज़ी से बढ़ रही है.
इसपर करीब 100 करोड़ व्हाट्सऐप ग्रुप भी हैं. मैसेज के अलावा हर दिन 1600 करोड़ फोटो भी शेयर किए जाते हैं. 20 करोड़ वॉइस नोट और करीब 25 करोड़ विडियो मैसेज भी हर दिन भेजे जाते हैं. हर दिन औसतन 10 लाख लोग व्हाट्सऐप डाउनलोड करते हैं.

comment closed

UA-38810844-1