माध्यमिक शिक्षा मंडल की डीएलएड परीक्षाएं शुरू
By dsp On 24 Aug, 2016 At 10:27 AM | Categorized As मेरा भोपाल, मेरा मध्यप्रदेश | With 0 Comments

5ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की डीएलएड परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच सरकारी स्कूलों में यह परीक्षाएं कराई जा रही हैं। मंगलवार को पहले दिन प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक कराई गई। पहला पेपर बचपन एवं बाल विकास विषय का हुआ। परीक्षार्थियों को 15 मिनट पहले प्रवेश दिया गया,जिसके चलते कुछ सेंटर्स के सामने सडक़ों पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी।

दोपहर की पाली में 2 बजे से डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं शुरू कराई गई। जिसके तहत पहला पेपर सामाजिक सांस्कृतिक परिपेक्ष्य में संज्ञान एवं अधिगम विषय का था। जिन सेंटर्स पर प्रथम वर्ष की परीक्षा हुई है,उन्हीं पर द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में नकल पर प्रभावी अंकुल लगाने के लिए उडऩदस्ते गठित किए गए हैं। दस्ते में शामिल सदस्य सुबह की पाली में अलग-अलग सेंटर्स पर पहुंचे और कक्षों में परीक्षार्थियों की सर्चिंग भी की गई।

comment closed

UA-38810844-1