मंदिर में लड़की ने जीभ काटकर चढ़ाई, 5 घंटे तक पड़ी रही बेहोश
By dsp On 30 Jul, 2016 At 10:37 AM | Categorized As मेरा मध्यप्रदेश | With 0 Comments

 

jeev_

मध्य प्रदेश के रीवा में अंधी आस्था और अंधविश्वास के चलते एक लड़की ने अपने ही हाथों अपनी जीभ काट ली. जीभ कटने के बाद लड़की 5 घंटे तक बेहोश पड़ी रही और भक्त देवी भजन और पूजा अर्चना करने में जुट रहे.
मध्य प्रदेश के रीवा में अंधी आस्था और अंधविश्वास के चलते एक लड़की ने अपने ही हाथों अपनी जीभ काट ली. जीभ कटने के बाद लड़की 5 घंटे तक बेहोश पड़ी रही और भक्त देवी भजन और पूजा अर्चना करने में जुट रहे.
5 घंटे तक लड़की पड़ी रही बेहोश
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान अनीता लगभग पांच घंटे तक मंदिर में ही बेहोश पड़ी रही. अब अनीता ने अपने ही हाथों जीभ काटी ये फिलहाल किसी को नहीं पता. लेकिन करीब पांच घंटे तक बेहोश पड़े रहने के बाद अनीता अपने परिवार वालों के साथ घर चली गई. लगभग साठे पांच घंटे तक आस्था का यह खेल देवी मंदिर में चलता रहा और स्वास्थ्य महकमा और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. पुलिस भी इस आस्था के प्रति लाचार नजर आई.

पहले भी मंदिर में चढ़ाई गई है जीभ
रीवा के इस देवी मंदिर में अक्सर भक्त अपनी मान्यताओं को लेकर जीभ चढ़ाते रहे हैं. लोगों को मानना है कि यहां जीभ चढ़ाने से उनकी इच्छाएं पूरी होती है. इससे पहले भी नवरात्रि और अन्य त्योहारों में देवी मां को भक्त अपनी जीभ चढ़ाते हैं और भक्तों की इस अंधी आस्था या यूं कहें कि जुनून के आगे सब बेबस नडर आते हैं.

comment closed

UA-38810844-1