भारी बारिश और बाढ़ के हालातों से मिली राहत
By dsp On 23 Aug, 2016 At 03:42 PM | Categorized As मेरा भोपाल, मेरा मध्यप्रदेश | With 0 Comments

भोपाल/इंदौर। विगत एक सप्ताह से जारी पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के हालातों से मंगलवार को राहत मिल गई है, क्योंकि सिस्टम पूरब से विदा होकर पश्चिमी मध्यप्रदेश की ओर रुख कर गया है, जिसके चलते मंगलवार को इंदौर, उज्जैन, रतलाम आदि में सुबह से रिमझिम बारिश से शहर एक बार फिर भीग गया। राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में आज हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी भोपाल में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं और 12 बजे रिमझिम का दौर शुरू हो गया, जो फिलहाल जारी है।

मौसम विभाग के अनुसार अभी दो-तीन दिन मौसम ऐसा ही रहेगा, जिसमें कही तेज तो कही हल्की बारिश होगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सिस्टम राजस्थान की ओर से आगे बढ़ रहा है, जिससे दो-तीन दिन बाद झमाझम बारिश होने के आसार बनने लगेंगे।

भादौ माह में सावन के सेहरे की तरह आज सुबह से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। हालांकि पश्चिमी क्षेत्र के कई इलाकों में तेज बारिश हुई, लेकिन पूर्वी क्षेत्र में केवल बूंदाबांदी ही होने लगी। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों में इंदौर के आसपास के शहरों में तेज बारिश होने की संभावना बनी है। इंदौर में राजस्थान की ओर से बढ़ रहा सिस्टम दो-तीन दिन में सक्रिय होगा जिससे यहां झमाझम बारिश होगी।

सोमवार को देर रात तक बारिश होती रही और दिनभर 1 मिमी बारिश ही हुई और आंकड़ा अभी 763.3 मिमी तक ही पहुंचा है। बादलों व हवाओं के कारण दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री जरूर कम हो गया है परंतु रात का तापमान अभी भी सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी रिमझिम बारिश होने की संभावना है।

comment closed

UA-38810844-1