भारत आई विराट कोहली को शादी का प्रस्ताव देने वाली इंग्लिश बाला डेनिएल विएट, जानिये कैसे मिला मौका?
By dsp On 15 Mar, 2016 At 09:33 AM | Categorized As खेल | With 0 Comments

106385-virat-kohli-danielle-wyatt

 

 

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2014 में स्टार भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के अंदाज पर फिदा हुई इंग्लिश बाला इस विश्वकप के लिये भारत आई हुईं हैं। टी20 विश्वकप के लिये आई इंग्लैंड की टीम में शामिल शानदार क्रिकेटर डेनिएल विएट इससे पहले तब भी सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने विराट को शादी का प्रस्ताव दिया था।

शर्माते हुए विराट पर सवाल पूछने से मना किया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डेनिएल ने भारत से जुड़े कई सवालों पर जवाब दिए, लेकिन शर्माते हुए विराट पर कोई सवाल पूछने से मना कर दिया था। डेनिएल ने कहा कि उनके ज्यादातर ट्विटर फॉलोअर्स भारतीय हैं। डेनिएल ने बताया कि उन्हें पिछले वर्ल्ड कप में कोहली का अंदाज बेहद पसंद आया था, उन्होंने खासतौर पर सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई विराट की पारी का भी जिक्र किया।

 

comment closed

UA-38810844-1