ब्रेट ली ने सचिन, शाहरुख को अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने का न्यौता भेजा
By dsp On 30 Jul, 2016 At 02:55 PM | Categorized As सिनेमा/मनोरंजन/फैशन | With 0 Comments

 

bratlee

मुंबई: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर-अभिनेता ब्रेट ली ने सचिन तेंदुलकर, शाहरूख खान और प्रीति जिंटा सहित कई प्रसिद्ध हस्तियों को अपनी पहली फिल्म ‘अनइंडियन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। 39 साल के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के साथ फिल्म में तनिष्ठा चटर्जी मुख्य भूमिका में हैं। अनुपम शर्मा फिल्म के निर्देशक हैं।

ली ने कहा, ‘‘भारत में रिलीज से पहले यहां फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी। हमने कई क्रिकेटरों और बॉलीवुड कलाकारों को न्यौता दिया है। हमने सचिन तेंदुलकर, शाहरूख खान और प्रीति जिंटा सहित कई लोगों को बुलाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें ऑस्ट्रेलिया में फिल्म को लेकर शानदार प्रतिक्रिया मिली। लोगों ने फिल्म का खूब लुत्फ उठाया। मुझे लगता है कि भारत में भी लोग इसे पसंद करेंगे।’’

comment closed

UA-38810844-1