बारिश के चलते दिल्ली-गुड़गांव हाईवे पर लंबा जाम, 7 घंटे तक फंसे रहे लोग
By dsp On 29 Jul, 2016 At 10:10 AM | Categorized As देश | With 0 Comments

 

traffic-2-

गुड़गांव. यहां गुरुवार शाम करीब तीन घंटे हुई बारिश से शहर की सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी जमा हो गया। गुड़गांव में 20.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सबसे बुरा हाल दिल्ली-गुड़गांव हाईवे पर रहा। कई किलोमीटर लंबे जाम में सैकड़ों लोग 7 घंटे तक फंसे रहे। गाड़ियों की थमी रफ्तार…
– गुरुवार को गुड़गांव में तेज बारिश से एक्सप्रेस-वे सोहना रोड पर हालात काफी बदतर रहे। यहां कई जगह 4 फीट से ज्यादा पानी भर गया।
– खेड़कीदौला टोल से लेकर इफको चौक तक के सभी फ्लाई ओवरों के नीचे दो फीट तक बारिश का पानी जमा हो जाने से सर्विस लेन एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की रफ्तार पूरी तरह थम गई।
– वहीं सोहना रोड पर राजीव चौक से बादशाहपुर के बीच सात किलोमीटर का सफर पूरा करने के लिए लोगों दो घंटे से ज्यादा वक्त लगा। इस रोड पर वॉटर लॉगिंग के चलते कई बाइक वाले पानी में गिर पड़े।
– दोपहर तक मौसम साफ रहा लेकिन उमस भरी गर्मी के कारण दोपहर तीन बजे अचानक काले बादल छा गए और मूसलधार बारिश शुरू हो गई।
– पानी जमा होने के कारण रात 9 बजे तक न्यू और ओल्ड गुड़गांव की सड़कों पर कई जगह से जाम की खबरें मिलती रहीं।
– बारिश के चलते दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी लोग परेशान हुए।

comment closed

UA-38810844-1