बाजार में सुस्त कारोबार
By dsp On 21 Jun, 2016 At 11:15 AM | Categorized As अर्थ जगत | With 0 Comments

images

कल बढ़त के साथ बंद होने के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमोजोर हुयी।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के 26,866.92 अंक के मुकाबले आज 40.5 अंक ऊपर 26,907.42 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.23 बजे सेंसेक्स 46.78 अंक या 0.17% की गिरावट के साथ 26,820.14 अंक पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 15.30 रुपये या 0.19% की गिरावट के साथ 8,223.20 अंक पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 0.38% की बढ़त के साथ 17.5850 पर चल रहा है।
हालाँकि छोटे-मंझोले शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.38% की और बीएसई स्मॉलकैप 0.44% की बढ़त दिखा रहा है। निफ्टी मिड 100 और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.50% की मजबूती है।
शुरुआती कराबार में सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में बजाज ऑटो में 1.36%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.27%, ओएनजीसी में 0.98%, अदाणी पोर्ट्स में 0.97%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.61% और कोल इंडिया में 0.51% की तेजी है। वहीं गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी में 1.14%, रिलायंस में 0.91%, ऐक्सिस बैंक में 0.89%, एशियन पेंट्स में 0.80%, भारती एयरटेल में 0.75% और एलटी में 0.66% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में 30 शेयर आज लाल निशान पर है जबकि 21 शेयर हरे निशान पर चल रहे है।

comment closed

UA-38810844-1