बरकतउल्ला विवि : छुट्टी पर रहने के बाद कर देते हैं हस्ताक्षर
By dsp On 29 Jul, 2016 At 11:09 AM | Categorized As मेरा भोपाल | With 0 Comments

 

bu bhopal

बरकतउल्ला विवि के कर्मचारी 15 -15 दिन तक लगातार छुट्टी पर रहते हैं। छुट्टी की स्वीकृति भी संबंधित विभाग से नहीं लेते। छुट्टी से लौटकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कर देते हैं और पूरा वेतन लेते हैं। ऐसे 6 मामले अभी पकड़ में आए हैं। इसके बाद बीयू ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियों और उनके वेतन भुगतान की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित विभाग प्रमुखों को नोटिस देकर जवाब मांगा है। बीयू रजिस्ट्रार एचएस त्रिपाठी का कहना है कि कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है। इसको देखते हुए जांच शुरू कर दी है। कुछ कर्मचारी ऐसे मिले हैं, जिनको छुट्टियों पर रहते हुए वेतन भुगतान कर दिया गया।

कर्मचारियों की मनमानी को देखते हुए बीयू में बायो मीट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे कर्मचारी मनमानी नहीं कर पाएंगे। अभी कर्मचारी समय पर भी नहीं आ रहे हैं, जिससे काम भी प्रभावित हो रहा है। पहले भी गड़बड़ी बीयू में वेतन भुगतान को लेकर पहले भी गड़बड़ी सामने आ चुकी है।

एक महिला कर्मचारी को तीन महीने जेल में रहने का वेतन दे दिया गया था। इसमें विवि प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। इसके बाद संबंधित महिला कर्मचारी को विवि ने सस्पेंड कर दिया था। इस मामले के बाद कर्मचारियों के वेतन भुगतान की जांच शुरू हो गई है।

comment closed

UA-38810844-1