बजाज ऑटो की बिक्री जून में 4% घटी
By dsp On 4 Jul, 2016 At 05:55 PM | Categorized As अर्थ जगत, देश | With 0 Comments

download

नई दिल्लीः बजाज ऑटो की कुल बिक्री जून के महीने में 4 प्रतिशत घटकर 3,16,969 इकाई रह गया जो 2015 के इसी महीने में 3,31,317 इकाई थी। बजाज ऑटो ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि जून के महीने में मोटरसाइकिल की बिक्री 5 प्रतिशत गिरकर 2,73,298 इकाई हो गई जो पिछले साल जून में 2,87,582 इकाई थी।

बजाज ऑटो के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री इस महीने 43,671 इकाई रही जो पिछले साल जून महीने में 43,735 इकाई थी। इस साल जून में निर्यात 21 प्रतिशत घटकर 1,23,252 इकाई रहा जो पिछले साल के इसी महीने 1,56,074 इकाई था। कम्पनी का शेयर बंबई शेयर बाजार में 0.41 प्रतिशत गिरकर 2,657.90 रुपए पर कारोबार कर रहा था।

comment closed

UA-38810844-1