फ्लिपकार्ट ने प्रफेशनल टारगेट न पूरा करने वाले एंप्लॉयीज को इस्तीफा देने या फिर सैलरी में कटौती के लिए तैयार रहने को कहा है। पूरे मामले से जुड़े तीन लोगों ने बताया कि कंपनी के इस फैसले से 700 से 1000 लोगों की नौकरी पर संकट आ गया है। यह लोग बेंगलुरु बेस्ड कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट में शामिल थे। पूरे मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘क्लीनअप की यह प्रक्रिया फ्लिपकार्ट को एक बेहतर संगठन बनाने के लिए है।’
कंपनी के मुताबिक उसने यह फैसला चुनौतियों से निपटने के लिए लिया है। फिलहाल कंपनी का ध्यान लागत कम करने और ग्रोथ बढ़ाने पर है। फ्लिपकार्ट में फिलहाल 30,000 एंप्लॉयीज कार्यरत हैं, ऐसे में उसके इस फैसले से 2.3 से 3.3 पर्सेंट एंप्लॉयी प्रभावित होंगे। कंपनी का यह फैसला इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि उसकी छवि कमजोर परफॉर्मेंस देने वाले एंप्लॉयीज पर नरम रुख अपनाने की रही है।
comment closed