न्यूयॉर्क। रेवेन्यू के लिहाज से दुनिया की 500 सबसे बड़ी कंपनियों की फॉर्च्यून की सूची में सात भारतीय कंपनियों ने जगह बनाई है। रिटेल बिजनेस की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट इस लिस्ट में पहले पायदान पर है।
भारतीय कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन सबसे आगे तो रही, लेकिन इसका स्थान 161वां है।
2016 की सूची में खास बात यह है कि नवरत्न कंपनी ओएनजीसी इससे बाहर हो गई है।
जबकि निजी क्षेत्र की रत्न एवं आभूषण निर्यात करने वाली कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स ने पहली बार सूची में प्रवेश किया है। उसे 423वां स्थान मिला।
सात भारतीय कंपनियों में चार सार्वजनिक क्षेत्र की हैं। निजी सेक्टर की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे है। इसके बाद टाटा मोटर्स और राजेश एक्सपोर्ट्स का नंबर है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में इंडियन ऑयल के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) है। फिर भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम का नंबर है।
comment closed