‘फैन’ फिल्म का पहला गाना रिलीज,शाहरूख की एनर्जी का जवाब नहीं
By dsp On 18 Feb, 2016 At 09:41 AM | Categorized As सिनेमा/मनोरंजन/फैशन | With 0 Comments

 

 

 

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की आनेवाली फिल्म फैन का पहला गाना आज रिलीज हो गया है। फिल्म में शाहरुख खान, आर्यन नाम के सुपरस्टार और उसके फैन गौरव के किरदार में नजर आ रहे हैं।

 

 

103649-461145-untitled-7इस गाने की टाइटल है- ‘मैं तेरा फैन हो गया..’ । शाहरूख खान ने सालों बाद फैंस को दिल से खुश कर दिया है। गाने में भरपूर एनर्जी है दिख रही है। इस गाने को कंपोज किया है विशाल- शेखर की जोड़ी ने।

फिल्म फैन का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स की बैनर तले हो रहा है। 15 अप्रैल को फिल्म के रिलीज होने की संभावना है।

 

comment closed

UA-38810844-1