घटनास्थल पर पहुंची पुलिस। आरती फाइल फोटो(इन्सेट में)
बैतूल(भोपाल). शहर के एक होस्टल में पीजीडीसीए की छात्रा का उसके प्रेमी ने शुक्रवार को गला रेत दिया। दोनों के बीच विवाद चल रहा था। युवक ने सरेंडर कर दिया है। शुक्रवार सुबह 9 बजे प्रेमी कमलेश गावंडे अपने दो दोस्तों के रूम पर आया। उसने प्रेमिका आरती चढ़ोकार (21 वर्ष) को भी होस्टल के कमरे पर बुलाया। इस दौरान दोनों दोस्त कॉलेज चले गए थे। होस्टल के कमरे में कमलेश गावंडे और आरती 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होस्टल के कमरे थे। टीआई समेत एफएसएल टीम मौके पर पहुंची तो आरती का शव खून से लथपथ मिला। जेएस नरवरिया ने बताया पीएम के दौरान आरती के शरीर पर 25 से 30 वार के निशान मिले। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है की रूम में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद कमलेश ने चाकू से आरती का गला रेतकर हत्या कर दी। जांघ, छाती के नीचे भी वार किए। आरती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कमलेश ने कमरे में ताला लगाया और थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। टीआई पंकज त्यागी ने बताया युवक ने कारण नहीं बताया है। कमरे में युवती का शव पलंग पर पड़ा मिला। हत्या गला रेतकर की गई है। फिलहाल मामले में तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।
ऐसा था कमरे का नजारा
ईएलसी हॉस्टल के कमरा नंबर 26 में जब दोपहर में पुलिस पहुंची तो दो पलंग आपस में एक साथ जुड़े हुए बिछे थे। जिस पर आरती का शव खून में लथपथ पड़ा था। दीवारों और अलमारियों पर भी खून के धब्बे थे, जिससे स्पष्ट होता है कि जिस समय आरोपी कमलेश गावंडे आरती पर हमला बोल रहा था उस समय उसने खुद को बचाने की भी कोशिश की होगी कमरे में सामान बिखरा हुआ मिला।
भाई– बहन साथ रहकर कर रहे थे पढ़ाई
मृतका आरती चढ़ोकार के छोटे भाई अंकित चढ़ोकार ने बताया आरती और उसकी छोटी बहन आयुषी किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करते हैं। अंकित ने बताया आरती बैतूल में पीजीडीसीए का कोर्स कर रही थी, वह आईटीआई कर रहा है। उसकी छोटी बहन आयुषी 11वीं की पढ़ाई कर रही है। अंकित ने बताया कि आरती कोचिंग जाने का कहकर ही घर से निकली थी।
युवती के शरीर पर 25 से 30 घाव मिले हैं, गले पर किए गए वार काफी गहरे हैं। कुछ फिंगर प्रिंट लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जेएस नरवरिया, प्रभारी एफएसएल टीम
तीन सितंबर से मैं बैंगलुरू में काम से आया हुआ हूं, फोन पर घटना की सूचना मिली है। हालात को देखते हुए मैं वापस लौट रहा हूं। हॉस्टल पहुंचकर ही सारी स्थिति बता पाऊंगा। बिराज जेम्स, वार्डन ईएलसी हॉस्टल
comment closed