पीठ दर्द से निजात दिलाएगा रोबोट
By dsp On 29 Jul, 2016 At 11:46 AM | Categorized As विज्ञान/प्रौद्योगिकी | With 0 Comments

robot_24_07_2016

पीठ दर्द से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर। इस दर्द से निजात पाने में अब रोबोट की भी मदद ली जा सकती है। इसके लिए रोबोट मसाज थेरेपी विकसित की गई है। इससे मांसपेशियों के खिंचाव और चोट से उबरने में मदद मिल सकती है। यह एक थ्रीडी प्रिंटेड एक्सपर्ट मेनीपुलेटिव मसाज आटोमेशन (संक्षेप में एम्मा) रोबोट आर्म है। इस रोबोट को नानयांग टेक्नीकल यूनिवर्सिटी से वित्त पोषित स्टार्ट-अप कंपनी आइट्रीट ने विकसित किया है।

इस यूनिवर्सिटी से 2010 में स्नातक करने वाले झांग ने कहा, “हमने एम्मा को चिकित्सकीय उपकरण के तौर पर विकसित किया है। फिजियोथेरेपिस्ट की सलाह पर रोगी पर इसे आजमाया जा सकता है। यह स्वतः काम करता है। यह संभवतया दुनिया का ऐसा पहला रोबोट है जिसे खासतौर पर पारंपरिक चीनी चिकित्सा और चिकित्सकों के लिए विकसित किया गया है।”

comment closed

UA-38810844-1