पितृपक्ष में हबीबगंज-गया-हबीबगंज के मध्य 7 स्पेशल ट्रेन
By dsp On 24 Aug, 2016 At 10:07 AM | Categorized As मेरा भोपाल | With 0 Comments

4भोपाल।  हिन्दू धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व है। इस अवसर पर बिहार के गया में फल्गू नदी में पिंडदान करने के लिये देश के लभगभ सभी स्थानों से भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। मध्यप्रदेश से भी भारी संख्या में लोग पिंडदान करने गया जाते हैं।

इसी तारतम्य में यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा पितृपक्ष के विषेष अवसर पर रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से भोपाल मण्डल द्वारा पितृपक्ष के विषेष अवसर पर हबीबगंज-गया-हबीबगंज स्टेशनों के मध्य गाड़ी संख्या 01659 हबीबगंज-गया के बीच चार ट्रिप तथा गाड़ी संख्या 01660 गया-हबीबगंज के मध्य तीन ट्रिप लगायेगी।

 

comment closed

UA-38810844-1