पानी पीने का एक फायदा वजन घटाने में फायदेमंद
By dsp On 16 Jun, 2016 At 04:51 PM | Categorized As लाइफ स्टाइल, स्वाद और सेहत | With 0 Comments

download

वसा को भस्म करता है पानी

शोध में पाया गया है कि किसी हाई-कैलोरी ड्रिंक के बजाए पानी पीने से 40 प्रतिशत अधिक फैट, यानी वसा बर्न होती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप भोजन के साथ सोडा, जूस आदि कैलरी से भरपूर ड्रिंक्स मे बजाए पानी ही पिएं।

बीएमआई होता है कम

अधिक पानी पीने से आपका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) भी कम होता है। इसके पीछे कारण यह है कि अधिकांश लोग प्रतिदिन लगभग एक जैसी मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करते हैं। ऐसे में यदि वे पानी का अनुपात बढ़ा दें, तो अन्य, कैलोरी प्रधान तरल पदार्थों का सेवन स्वत: कम हो जाएगा। इससे उनका कैलोरी इनटेक घट जाएगा और वजन घटाने में मदद मिलेगी।

भूख में कटौती

हालांकि भूखे रहना वजन घटाने का कोई सही तरीका नहीं है लेकिन यदि आपमें आवश्यकता से अधिक खाने की आदत है, तो पानी यहां आपकी मदद कर सकता है। 12 सप्ताह तक चली एक शोध में देखा गया कि जिन लोगों ने भोजन से पहले दो ग्लास पानी पिया, उन्होंने पहले से कम मात्रा में भोजन ग्रहण किया। कैलोरी प्रधान ड्रिंक पीने वालों के मुकाबले इन पानी पीने वाले लोगों का वजन 44 प्रतिशत ज्यादा घटा।

इंसुलिन लेवल जल्दी नॉर्मल

भोजन के साथ पानी पीने का एक फायदा यह भी होता है कि इससे भोजन के बाद आपका इंसुलिन लेवल दो घंटे पहले सामान्य हो जाता है, बनिस्बत तब, जब आप कैलोरी से भरपूर कोई ड्रिंक लें।

comment closed

UA-38810844-1