उज्जैन/ओकारेश्वर। ब्यूरो। श्रावण माह में पहले सोमवार को उज्जैन में भगवान महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। मंदिर की परंपरा अनुसार दोपहर 3.30 बजे सभामंडप में कलेक्टर कवींद्र कियावत भगवान के चंद्रमौलेश्वर रूप का पूजन करेंगे।
शाम 4 बजे शाही ठाठबाट के साथ अवंतिकानाथ की पालकी नगर भ्रमण के लिए रवाना होगी। नगर के प्रमुख मार्गों से होकर सवारी मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां भगवान का शिप्रा जल से अभिषेक कर पूजा-अर्चना की जाएगी। पूजन पश्चात सवारी मंदिर की ओर रवाना होगी।
ओंकारेश्वर में नौका विहार कर भ्रमण करेंगे : ओंकारेश्वर में भगवान ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग की सवारी शाम चार बजे निकाली जाएगी। कोटितीर्थ घाट पर पूजन अभिषेक के बाद भगवान नौका विहार कर नगर भ्रमण करेंगे।
comment closed