कैलिफोर्निया: भारत में ट्राई द्वारा फ्री बेसिक्स प्लान को खारिज करने के फैसले से सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक बौखला गई है। फेसबुक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल मार्क एंड्रीसन ने ट्राई के फैसले पर भारत विरोधी ट्वीट कर दिया। एंड्रीसन ने ट्वीट किया कि भारत की इकोनॉमी ब्रिटिश शासन के अधीन (औपनिवेशिक) ज्यादा बेहतर थी। भारत को तो औपनिवेशिक शासन की आदत हो चुकी है, अब इसका विरोध क्यों?
comment closed