नई दिल्ली : अक्षय तृतीया के मौके पर आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के साथ विदेशों में मजबूती के रुख को देखते हुए सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने का भाव 225 रुपये उछलकर 30,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले दो साल में यह सोने का सबसे ऊंचा भाव है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने से चांदी की कीमत भी 510 रुपये की तेजी के साथ 41,550 रुपये प्रति किग्रा हो गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका में रोजगार वृद्धि की दर सुस्त पड़ने की रिपोर्ट आने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि करने का मामला कमजोर पड़ने से बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ गई और सोने में सप्ताह के दौरान की सर्वाधिक तेजी देखने को मिली। इस परिस्थिति के कारण मजबूत वैश्विक रख की वजह से कारोबारी धारणा में तेजी आई।
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 225-225 रुपये बढ़कर क्रमश: 30,350 रुपये और 30,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। यह लगभग दो सालों का उच्चतम स्तर है। शुक्रवार को सोने में 25 रुपये की तेजी आई थी। हालांकि गिन्नी की कीमत 23,300 रुपये प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर स्थिर रही।
सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 510 रुपये की तेजी के साथ 41,550 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 400 रुपये की तेजी के साथ 41,730 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। हालांकि, चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 69 हजार रुपये और बिकवाल 70 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बंद हुए।
comment closed