इंदौर। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने आया एक मुन्नाभाई प्रेस्टीज कॉलेज से पकड़ाया। उसके प्रवेश-पत्र और आधार कार्ड की जांच के दौरान गड़बड़ी का खुलासा हुआ। उससे असली दस्तावेज लाने को कहा, तो वह भागने लगा। सख्ती से पूछताछ पर उसने असली अभ्यर्थी न होना कबूल लिया।
पुलिस के मुताबिक परीक्षा सोमवार को थी। सिक्युरिटी गार्ड प्रकाश प्रवेश-पत्र देखकर सभी को अंदर भेज रहा था। एक युवक को जीतपाल सिंह निवासी रजावल, थाना गौंदा, जिला अलीगढ़ (यूपी) के प्रवेश-पत्र पर अंदर भेजा। कुछ देर बाद पर्यवेक्षक पहुंचे। उन्होंने सभी के प्रवेश-पत्र जांचे। जीतपाल के प्रवेश-पत्र में लगा फोटो देख वे चौंक गए।
फोटो में छेड़छाड़ की गई थी। उससे अभ्यर्थी का चेहरा मिल नहीं पा रहा था। परीक्षक ने उससे तुरंत आधार कार्ड मांगा। उसमें और आवेदन-पत्र में दर्ज जन्म दिनांक भी अलग थी। आधार कार्ड में जन्म दिनांक 1-1-1989 थी और आवेदन पत्र में 1-2-1998 लिखी थी। आधार कार्ड के नंबरों से जांच की तो साफ हो गया कि मामला फर्जी है। पूछताछ में आरोपी पर्यवेक्षक को बरगलाने लगा।
उससे असली दस्तावेज लाने के लिए कहा, तो वह चार कदम चलकर भागने लगा। सिक्युरिटी गार्ड प्रकाश ने पुलिस को सचेत किया और आरोपी पकड़ा गया। थाने में उसने कबूल लिया कि वह जीतपाल नहीं है। पुलिस के मुताबिक कतार में लगने के दौरान आरोपी पर शक हो गया था। उसके सिर पर अंगोछा बंधा था। सामान्य तौर पर परीक्षार्थी ऐसे नहीं आते हैं।
comment closed